29 दिसंबर को किसान सरकार से बातचीत के लिए तैयार
किसान आंदोलन को लेकर घमासान जारी है. इस बीच सरकार के लिए राहत की खबर आई है. 40 किसान संगठनों की आज हुई बैठक में किसानों ने शर्त के साथ बातचीत की बात कही है. 29 दिसंबर को किसान सरकार से बातचीत के लिए तैयार है. लेकिन किसानों ने चिट्ठी लिखकर बातचीत के मुद्दे की शर्त रखी हैं. जिसमें एक बार फिर किसान तीनों कृषि कानून को खत्म करने को लेकर अड़े हुए हैं. जिसे खत्म करने की प्रक्रिया को लेकर बातचीत की शर्त रखी है.