AAP बनाम BJP
दिल्ली के तीन बॉर्डर पर अन्नदाता एक दिन के उपवास पर हैं. कुल 40 किसान उपवास पर हैं लेकिन हजारों किसानों का समर्थन है लेकिन सियासत भी उपवास पर जोर मार रही है. AAP बनाम BJP , AAP बनाम BJP, कांग्रेस बनाम बीजेपी के सियासी बयान शोर कर रहे हैं. आम आदमी पार्टी का अनशन में उतरना दिल्ली की राजनीति में तनातनी की नई वजह बन गया. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने आम आदमी पार्टी के सामूहिक अनशन को पाखंड बताया. बीजेपी सीधे-सीधे कह रही है कि केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं.