भाजपा के 12 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग
अजमेर : जिला परिषद के 32 वार्डों में 21 भाजपा व 11 वार्ड कांग्रेस के खाते में गए थे। भाजपा ने यहां महेंद्र सिंह को प्रत्याशी बनाया, लेकिन बागी सुशील कंवर पलाड़ा ने निर्दलीय परचा भर दिया। भाजपा के 12 पार्षदों ने क्रॉस वोटिंग कर निर्दलीय सुशील कंवर पलाड़ा को जिला प्रमुख बना दिया।
राजस्थान की छह जिला परिषदों में कांग्रेस और भाजपा को अपने ही पार्षदों की क्रॉस वोटिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा। पार्षदों ने राजनीतिक तोड़फोड़ करके अपनी ही पार्टी के प्रत्याशी को हराने के लिए क्रॉस वोटिंग कर दी। पंचायत राज और स्थानीय निकायों में दल-बदल कानून नहीं होने के कारण चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने अपनी मनमर्जी से वोटिंग की। प्रदेश की छह जिला परिषदों में क्रॉस वोटिंग के चलते जिला प्रमुख की जीत की तस्वीर ही बदल गई।