जयपुर-दिल्ली हाईवे रोका
किसानों ने गुरुवार को ऐलान किया था कि 12 दिसंबर को जयपुर-दिल्ली हाईवे रोका जाएगा और एक दिन के लिए पूरे देश के टोल प्लाजा फ्री कर दिए जाएंगे।किसानों के इसी ऐलान के बाद के बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत कई जगहों पर टोल फ्री कराए जाने के बाद अलग-अलग राज्यों से किसान दिल्ली कूच करने लगे हैं। किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश के सभी हाइवे और टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
नए कृषि कानूनों को रद्द कराने के लिए केंद्र सरकार के साथ संघर्ष कर रहे किसान अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और एक कदम भी पीछे हटाने को तैयार नहीं हैं। लगातार 17 दिन से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डालकर बैठे किसानों ने अपने आंदोलन को और तेज कर दिया है। इसके लिए किसानों ने शुक्रवार रात से ही कई जगहों पर टोल प्लाजा पर कब्जा कर उन्हें टोल फ्री कराना शुरू कर दिया है।