POLITICS
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राजस्थान के पंचायत चुनाव नतीजों को बीजेपी के पक्ष में फैसला बताया है. प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राजस्थान में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव में बीजेपो को अप्रत्याशित जीत मिली है. उन्होंने हैदराबाद म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के नतीजों का भी जिक्र किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हैदराबाद के अलावा अरुणाचल में भी बीजेपी को भारी सफलता मिली है. ग्राम पंचायत की 8291 सीटों में से 5410 सीटें बीजेपी को निर्विरोध मिल गई हैं.