फेमस ऐक्ट्रेस एवं इनफ्लुएंसर – नेहा गढ़वी
नेहा गढ़वी मेहता का जन्म एक गुजराती परिवार में हुआ था। नेहा गढ़वी मेहता कई सालों तक केबिन क्रू में काम कर चुकी है लेकिन बाद में अपने परिवार को समय देने के लिए नेहा ने अपनी नौकरी छोड़ दी। नेहा गढ़वी मेहता ने एक पंजाबी परिवार में शादी की है एवं वह अभी चंडीगढ़ में रहती है। नेहा गढ़वी मेहता की बहन खुशी गढ़वी एक बहुत फेमस ऐक्ट्रेस एवं इनफ्लुएंसर है। नेहा भी अब अपनी बहन की तरह ही इनफ्लुएंसिंग करने लग गई है। कुछ ही समय में अपने बेह्तरीन कंटेंट को लेकर नेहा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर भी हो चुकी है एवं जल्द ही वह एक बेह्तरीन इनफ्लुएंसर बन जाएगी।