एंकरिंग मेरा प्रोफेशन है – आकांक्षा वर्मा
मेरा नाम आकांक्षा वर्मा है पर लोग मुझे माइरी के नाम से ज्यादा जानते हैं और मैं उड़ीसा के छोटे से शहर राउरकेला से हूं | मेरी उम्र 22 साल है | ऐसे तो मैं बीकॉम फाइनल ईयर की स्टूडेंट हूं पर प्रोफेशनली एंकर हूं और साथ ही मॉडलिंग भी करती हूं | एंकरिंग मेरा प्रोफेशन है तो मॉडलिंग मेरी हॉबी है | 2016 में जब मुझे मिस राउरकेला का खिताब मिला था तब से मुझे मॉडलिंग करना बहुत अच्छा लगने लगा और साथ ही मुझे अपने प्रिपरेशन से बहुत ही प्यार है | ऐसे तो मैं अपनी एंकरिंग कैरियर का श्रेय अपने माता-पिता को देती हूं जिन्होंने समाज की परवाह न करते हुए भी मेरे सपनों पर भरोसा किया और मुझे एक कामयाब एंकर बनने में दिल और जान से सपोर्ट किया |
उसके बाद मैं सबसे ज्यादा शुक्रिया अदा ए एस प्रोडक्शन का करती हूं अमन सिंह ने मुझे बहुत अच्छे इवेंट दिए और उन्हीं इवेंट्स के जरिए लोगों तक मेरी पहचान बनी 2 साल में करीब मैंने 20 से 30 इवेंट सक्सेसफुली कर लिए हैं | मैं बहुत ही खुशनसीब हूं कि मुझे ए एस प्रोडक्शन का बहुत सपोर्ट मिला और उम्मीद करती हूं आगे भी मुझे ऐसे ही अमन सिंह जी सपोर्ट करते रहे और बहुत जल्दी ही इवेंट्स की हंड्रेड की सेंचुरी पार कर दू |