गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः।।
गुरुरेव परंब्रह्म तस्मै श्रीगुरवे नमः।। गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं! ऐसी कृपा हुई गुरु ने मुझे अच्छा इन्सान बना दिया! गुरु आप ही वो पावन नूर हैं जिनसे रौशन हुआ जमाना।
जी एस मथारू सर मैं कपिलेश आज के इस खास दिन पर में आपके लिए कुछ शब्द कहना चाहता हूं। आप इतनी बड़ी पोजीशन पर रहे कर भी सबका इतना ध्यान रखते हो और सबके बारे में इतना सोचते हो। आपने चेयरमैन की पोजीशन पर रहे कर बहुत अच्छे काम किए हैं आप शिक्षकों का और विद्यार्थियों का इतना ध्यान रखते हो और स्कूल के मैनेजमेंट का इतना ध्यान रखते हो आपके सुपरविजन में सब कुछ बहुत अच्छे से चल रहा है आप बच्चों को बहुत मोटिवेट करते हो और टीचर्स को भी।आप शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए इतना सोचते हो। अगर किसी बच्चे में कमी है तो आप उस पर अलग से ज्यादा ध्यान देते हो और उसकी कमी को कम करने में उसकी मदद करते हो। आप हर चीज इतने अच्छे से करते हो और सबको इतनी कामयाबी के मुकाम पर लाए हो।
मैं बहुत खुशनसीब हूं कि आपके जैसा गुरु हमारे पास है। आप ने हर मुसीबत में सब का साथ दिया है और उस मुसीबत से निकाला है।आप जैसा गुरु हमें समाज में अच्छा इंसान और देश के लिए अच्छा नागरिक बनने में हमारी मदद करता है। आपकी गाइडलाइंस में हमारे स्कूल के विद्यार्थी बहुत आगे जाएंगे और अपने जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे। आपके जैसे कोई भी चेयरमैन एक स्कूल को इतनी अच्छी तरह नहीं रख सकता जैसे आपने रखा है। आपकी सुपरविजन में किसी भी शिक्षक या विद्यार्थी को कभी भी किसी भी तरह की मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा है। आज के इस खास दिन पर मैं आपसे यह ही कहना चाहूंगा कि भगवान हमारे जीवन में नहीं आ सकते इसलिए उन्होंने एक शिक्षक को भेजा है और उसी तरह भगवान ने आपको मेरे जीवन में भेजा है।
मैं कपिलेश आपका धन्यवाद करना चाहता हूं कि ऐसे ही हमेशा सब के साथ रहना और सब को सही रास्ता दिखाना और गलत रास्ते पर जाने से बचाना। धन्यवाद जी एस मथारू सर।